AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 27 October 2020

बूथ एप से मिलेगी मतदाता की जानकारी

 बूथ एप से मिलेगी मतदाता की जानकारी

खण्डवा 27 अक्टूबर, 2020 - विधानसभा उपनिर्वाचन के दौरान सामान्य मतदान प्रक्रिया के साथ-साथ मतदाताओं की पहचान एवं मतदान के प्रतिशत की जानकारी प्राप्त करने के लिए बूथ एप का उपयोग किया जायेगा। मतदाताओं को मतदान के दिन वोटर स्लिप लेकर उपस्थित होना होगा अथवा वोटर हेल्पलाईन एप एवं वोटर पोर्टल से निकाली गई वोटर स्लिप साथ में लाना होगा। बूथ एप से मतदाताओं की मतदान के समय उसकी पहचान वोटर स्लिप में बने क्यू.आर कोड़ से डिजीटल तरीके से की जायेगी। स्कैन करते ही उस मतदाता की पूरी जानकारी सर्वर से मोबाईल एप में प्राप्त हो जाएगी। बूथ स्तर पर वोटर स्लिप को मतदान केन्द्र पर स्कैन करते ही, उस केन्द्र में उस समय तक मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या सर्वर पर चली जाएगी एवं रियल टाइम में हुए मतदान का प्रतिशत भी ज्ञात हो सकेगा। यदि कोई मतदाता पुनः वोट डालने आ जाता है तो बूथ एप तत्काल उसकी पहचान कर लेगा। 

No comments:

Post a Comment