AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 20 October 2020

मांधाता उप चुनाव के लिए कुल 8 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित

 मांधाता उप चुनाव के लिए कुल 8 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित
1 अभ्यर्थी ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस लिया

खण्डवा 20 अक्टूबर, 2020 - मांधाता विधानसभा उप निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में नाम वापसी तथा चुनाव चिन्ह आवंटन की कार्यवाही सम्पन्न हुई। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को 1 निर्दलीय अभ्यर्थी श्री मोहन सिंह निवासी पिपलकोटा ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिया। इस तरह 9 में से कुल 8 अभ्यर्थी ही चुनाव मैदान में शेष रह गए है। सभी 8 अभ्यर्थियों को रिटर्निंग अधिकारी श्री चन्दर सिंह सोलंकी द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री उत्तम पाल राजनारायण सिंह पुरनी को चुनाव चिन्ह हाथ आवंटित किया गया है। इसी तरह बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री जितेन्द्र वासन्दे को चुनाव चिन्ह हाथी तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री नारायण पटेल को चुनाव चिन्ह कमल आवंटित किया गया है। इसके अलावा निर्दलीय अभ्यर्थी श्री अकरम खान को कप और प्लेट, श्री अनार सिंह आदीवासी को कम्प्यूटर, श्री गजराज सिंह को बल्लेबाज, श्री शेख जाकीर को चाबी एवं श्री राव जितेन्द्र सिंह को गन्ना किसान चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। 

No comments:

Post a Comment