AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 20 October 2020

व्यय प्रेक्षक श्री नंदी ने कॉलसेंटर व व्यय संबंधी शिकायत शाखा का किया निरीक्षण

 व्यय प्रेक्षक श्री नंदी ने कॉलसेंटर व व्यय संबंधी शिकायत शाखा का किया निरीक्षण

खण्डवा 20 अक्टूबर, 2020 - मांधाता विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षक के रूप में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी श्री शांतनु नंदी को व्यय लेखा प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षक श्री नंदी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित निर्वाचन कार्यालय में व्यय संबंधी शिकायतों के लिए बनाए गए कॉल सेंटर व नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे भी मौजूद थी। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन व्यय लेखा शाखा के नोडल अधिकारी श्री के.के. मौर्य ने बताया कि टॉल फ्री नम्बर 1950 पर प्राप्त शिकायतों को दर्ज करने तथा वरिष्ठ अधिकारियों को इन शिकायतों की जानकारी देने के लिए कर्मचारी तैनात किए गए है। निर्वाचन व्यय संबंधी शिकायतों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है। व्यय प्रेक्षक श्री नंदी ने ई गर्वनेस कार्यालय में संचालित सी-विजिल एप शाखा का भी निरीक्षण किया। जहां जिला ई गर्वनेस प्रबंधक श्री अनिल चंदेल ने प्रेक्षक को सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण की प्रक्रिया के बारे में बताया।

No comments:

Post a Comment