AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 18 February 2019

खाद्य सुरक्षा अधिनियम से नागरिकों को मिली सुविधाओं का मूल्यांकन किया जायेगा

खाद्य सुरक्षा अधिनियम से नागरिकों को मिली सुविधाओं का मूल्यांकन किया जायेगा

आरसेटी में आज से अधिकारियों को दिया जायेगा दो दिवसीय प्रशिक्षण

खण्डवा 18 फरवरी, 2019 - राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत लाभान्वित हितग्राहियों को मिली सुविधाओं व अधिकारों का मूल्यांकन सोशल आॅडिट के माध्यम से किया जायेगा। इस संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण हरसूद नाके के पास स्थित आरसेटी प्रशिक्षण भवन में 19 एवं 20 फरवरी को आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण में राज्य स्तर के 16 सदस्यीय प्रशिक्षण दल द्वारा जिले के अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एस. शुक्ला ने बताया कि सोशल आॅडिट के लिए गठित जिला स्तरीय दल में जिला पंचायत, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आदिम जाति , सामाजिक न्याय व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के जिला अधिकारियों को शामिल किया गया है। इन्हीं विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारियों का एक दल तहसील स्तर पर तैनात किया जायेगा। इन अधिकारी कर्मचारियों को 2 दिवसीय प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।

No comments:

Post a Comment