AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 25 February 2019

सभी नगरीय निकाय राजस्व वसूली बढ़ायें व नागरिकों को बेहतर सुविधाएं दें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

सभी नगरीय निकाय राजस्व वसूली बढ़ायें व नागरिकों को बेहतर सुविधाएं दें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

खण्डवा 25 फरवरी, 2019 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें राजस्व वसूली बढ़ाकर निकाय की आय बढ़ाने के निर्देष दिए। उन्होंने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों व आयुक्त नगर निगम खण्डवा को निर्देश दिए कि नागरिकों की जनसुनवाई व सीएम हेल्पलाइन संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने अवैध काॅलोनियों के नियमितीकरण तथा निराश्रित व गरीब पेंशन हितग्राहियों  के फोटो, आधार व मोबाइल नम्बर अपडेट करने के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना में अधिक से अधिक पात्र कन्याओं के विवाह सामूहिक विवाह सम्मेलनों के माध्यम से कराने के लिए भी कहा। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्वाभीमान योजना के संबंध में युवाओं के पंजीयन की जानकारी नगरीय निकायवार ली और सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने तथा स्टायपेंड का समय पर भुगतान करने के लिए कहा। बैठक मंे नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे. जोशी व सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौजूद थे। 
 बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने नगरीय क्षेत्र में संबल योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पट्टा वितरण, दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना, हाकर्स कार्नर निर्माण की प्रगति, अमृत मिषन अंतर्गत कार्यो की प्रगति, समग्र सामाजिक सुरक्षा योजना, नगरी निकायों मंे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही, जनसुनवाई के प्रकरणों, राजस्व करों की समीक्षा, स्वच्छ भारत मिषन, सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में मूंदी में 12, पंधाना में 19, छनेरा में 12 , ओंकारेश्वर में 15 व खण्डवा नगर में 142 युवाओं को सहायता राशि वितरित की जा चुकी है।

No comments:

Post a Comment