AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 18 February 2021

स्ट्रीट वेण्डर्स को व्यवसाय शुरू करने हेतु दी गई 10-10 हजार रू. की मदद

 स्ट्रीट वेण्डर्स को व्यवसाय शुरू करने हेतु दी गई 10-10 हजार रू. की मदद


खण्डवा 18 फरवरी, 2021 - कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्र में जिन छोटे व्यवसाईयो के धंधे चौपट हो गए थे, ऐसे परेशान जरूरतमंद व गरीब परिवारों की मदद के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना प्रारंभ की गई है। गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर्स को व्यवसाय  फिर से शुरू करने के लिए 10-10 हजार रूपये ब्याजमुक्त सहायता राशि वितरित करने संबंधी स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण खण्डवा कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने भी देखा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि जो ग्रामीण व्यवसायी समय पर स्वनिधि योजना का ऋण चुका देंगे, उन्हें बाद में व्यवसाय बढ़ाने के लिए 20 हजार रूपये तथा उसके बाद और अधिक राशि ऋण के रूप में दी जायेगी। 

खण्डवा में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, जनपद अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला पटेल, जिला पंचायत कीे मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, लीड बैंक अधिकारी श्री बी.के. सिन्हा, ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला समन्वयक श्रीमती नीलिमा सिंह सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भाटे ने कार्यक्रम में उपस्थित 1 दर्जन से अधिक ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर्स को स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया।

इन स्ट्रीट वेण्डर्स को दी गई मदद

गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भाटे व जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कुशरे ने जिन ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर्स को मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत 10-10 हजार रूपये की मदद वितरण संबंधी प्रमाण पत्र दिए गए, उनमें खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम भामगढ़ निवासी सुरेश को सिलाई के लिए, ग्राम माथनी बुजुर्ग के ओंकार को सब्जी व्यवसाय के लिए, बड़गांवमाली के राहुल तावडेकर को सिलाई व्यवसाय के लिए, ग्राम सिवना के दीपक मालाकार को सब्जी व्यवसाय के लिए, ग्राम सिहाड़ा के रानूजी को कपास व्यवसाय के लिए, बमनगांव के लोकेश सब्जी व्यवसाय के लिए, सुरगांव के इकबाल खान को कपास व्यवसाय के लिए, धमरपुरी की जमना बाई को सब्जी व्यवसाय के लिए, रोशनाई के अंकित कनाडे को सब्जी व्यवसाय के लिए, बमनगांव अखाई के शिवराम राठौर को चप्पल दुकान के लिए, सुरगांव निपानी के अशरफ खान व शरीफ खान को कपास व्यवसाय के लिए, सिहाडा के हसनेन खान व अटूट भिकारी के राजू को सिलाई व्यवसाय के लिए, सिहाडा के अफसर खान को फर्नीचर व्यवसाय के लिए तथा संगीता चौहान को कपड़ा व्यवसाय के लिए 10-10 हजार रूपये की मदद दी गई। 

इसके अलावा छैगांवमाखन की अनिता व सोनू को सिलाई व्यवसाय के लिए, ग्राम खारवा निवासी राकेश सेन को सेलून संचालन के लिए तथा राकेश कुशवाह को चार पहिया ठेले के लिए, छैगांवदेवी के सोनू व रहमापुर की अनिता को सिलाई कार्य के लिए, कोलाडिट के दुर्गेश कुशवाह को किराना दुकान के लिए, टाकलीमोरी के अखिलेश सेन व छैगांवमाखन के किशोर सेन को सेलून दुकान के लिए, देशगांव के शुभम मोरे को फल फु्रट व्यवसाय, रहमापुर की रेखा पटेल को सिलाई व्यवसाय के लिए मदद दी गई। इसी तरह पंधाना विकासखण्ड के ग्राम सिंगोट के सोहन, आकाश, शहरूख, आशीष, नईम, जितेन्द्र सेन, सुनिता, समीर, अमितेश व सदाम खान को भी मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेेता योजना के तहत 10-10 हजार रूपये की मदद दी गई।   

No comments:

Post a Comment