AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 19 February 2021

बाल सम्प्रेक्षण गृह में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

 बाल सम्प्रेक्षण गृह में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

खण्डवा 19 फरवरी, 2021 - जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एल.डी. बौरासी के मार्गदर्शन में व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के अपर सत्र न्यायाधीश व सचिव श्री हरिओम अतलसिया की अध्यक्षता में बाल सम्प्रेक्षण गृह खण्डवा का निरीक्षण व विधिक साक्षरता कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री मधुलिका मूले , पैरालीगल वालंटियर्स श्री दीपक लाड उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री हरिओम अतलसिया ने बताया कि शिक्षा वह मूल्यवान सम्पत्ति है जिसके आधार पर व्यक्ति का विकास निर्भर करता है शिक्षा हमारे जीवन में बहुत काम आती है शिक्षा के आधार पर ही हम सही व गलत का फैसला लेते है कई बार व्यक्ति ज्ञान के अभाव में जाने अनजाने में गलत संगत में आने से गलत कार्यो में लिप्त हो जाता है। साथ ही उनके द्वारा बच्चों से कहा गया कि यदि कोई व्यक्ति गलत कार्य हेतु किसी प्रकार का लालच या कोई दबाव आदि बनाता है तो उसकी शिकायत तुरन्त अपने माता पिता या आस पास के लोगों या पुलिस को दे तथा ऐसे गलत कार्य में किसी प्रकार का कोई सहयोग कभी न करे। साथ ही उनके द्वारा बच्चों को नालसा की योजना, व बच्चों के संबंध में बनाये गये कई कानून व योजना की जानकारी दी गयी एवं बच्चों से बात की गयी।

इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई ने कहा कि आज के समय में बच्चे गलत संगत में आने से नशे का सेवन करना प्रांरभ कर देते है जिससे उन्हें आगे चलकर कई तरह की शारीरिक समस्या का सामना करना पड़ता है तथा नशे की लत के चलते आपरािधक प्रवत्ति में भी लिप्त हो जाते है,ं इसलिए हमेशा ऐसे व्यक्ति से दोस्ती न करे जो कि किसी प्रकार के नशे के सेवन का आदि हो या वह नशंे करने हेतु कहता हो, साथ ही उनके द्वारा बच्चों को विधिक सहायता, कोरोना वायरस से बचाव हेतु सोशल डिस्टेसिंग आदि के महत्व को समझाते हुए अन्य जानकारी दी गयी।

No comments:

Post a Comment