AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 26 February 2021

सरकारी खर्चे पर हुआ ऑपरेशन, तो बालक अरहम बोलने व सुनने लगा

  खुशियों की दास्ताँ

सरकारी खर्चे पर हुआ ऑपरेशन, तो बालक अरहम बोलने व सुनने लगा

खण्डवा 26 फरवरी, 2021 - शेख इमरान अपने बेटे अरहम की बीमारी से परेषान थे बचपन से उनके बेटा न बोल सकता था और न ही सुन सकता था। खण्डवा के वार्ड नं. 32 सिंघाड तलाई निवासी इमरान एक दिन अपने घर के पास स्थित आंगनवाडी केन्द्र में अपने बेटे को लेकर गये जहां पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से उसकी बीमारी के बारे बताया कि उनका बेटा 4 साल का हो गया, लेकिन वह न सुन पता और न ही बोल पाता है। इस पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने उसे बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बच्चे के उपचार करवाने की व्यवस्था है। कुछ दिन में आरबीएसके टीम के द्वारा बच्चे के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। टीम द्वारा बच्चे को विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। 

जिला अस्पताल खण्डवा में नाक कान गला विषेषज्ञ द्वारा जांच की गई और बताया गया कि ऑपरेषन किया जाना है। इमरान के बेटे अरहम का प्रकरण आर.बी.एस.के प्रभारी श्री महेष पवार ने तैयार कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया तो उन्होंने हाथांे हाथ उसे स्वीकृत कर दिया। कुछ ही दिनों में शेख अरहम का काक्लियर इम्पलाट ऑपरेशन की स्वीकृति मिल गई और श्री अरविन्दो हास्पिटल, इन्दौर के चिकित्सकों ने अरहम का सफल आपरेषन कर दिया। अब अरहम बोल भी सकता है और सुन भी सकता है। इससे इमरान के परिवार मे खुशी का माहौल है। परिवारजनों का कहना है कि यदि समय पर सरकारी मदद न मिलती, तो वे इतना महंगा ऑपरेशन कभी नही करा पाते और अपने बच्चे की आवाज सुनने को ही तरस जाते। 

No comments:

Post a Comment