AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 25 February 2021

डाइट में शिक्षकों को दिया जा रहा है, हेल्थ एण्ड वैलनेस संबंधी प्रशिक्षण

 डाइट में शिक्षकों को दिया जा रहा है, हेल्थ एण्ड वैलनेस संबंधी प्रशिक्षण

खण्डवा 25 फरवरी, 2021 - जिला डाईट प्रषिक्षण संस्था में बुधवार से चार दिवसीय प्रषिक्षण षिक्षकों को 40-40 के बेच में हेल्थ एंड वैलेनेस एम्बेसडर के लिए दिया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि प्रषिक्षण केन्द्र ग्वालियर के प्रषिक्षक श्री आर.पी. शर्मा और ख्ंाडवा से श्री सरोज जोषी द्वारा प्रषिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रषिक्षण के माध्यम से स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत् प्रत्येक स्कूल में एक पुरूष और एक महिला षिक्षक को हेल्थ वेलनेस एंबेसडर बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन्हें स्वास्थ्य व्यवहार को बढ़ावा देने और रोगों के रोकथाम के लिए प्रषिक्षित भी किया जायेगा। डॉ. चौहान ने बताया कि हेल्थ एंड वैलनेस एंबेसडर हर हफ्ते एक घंटा रोचक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे ताकि छात्रों के माध्यम से अपने परिवार, समाज, समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आई जा सकें, जैसे एनिमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत बच्चों को एनिमिया या इससे होने वाली समस्याओं से बचाने के लिए साप्ताहिक आयरन फॉलिक एसिड अनुपूरक का संचालन किया जा रहा है। स्कूलों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाईल टीम के माध्यम से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिन्हित स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान व समाधान करना आदि विषय पर प्रषिक्षण दिया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment