AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 19 February 2021

ग्राम कमलिया के शिविर में ग्रामीणों को मिली बहुत सी सौगातें

 खुशियों की दास्ताँ

ग्राम कमलिया के शिविर में ग्रामीणों को मिली बहुत सी सौगातें


खण्डवा 19 फरवरी, 2021 - खण्डवा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कावेश्वर के दूरस्थ वनग्राम कमलिया में शुक्रवार को आयोजित हितग्राही सम्पर्क शिविर में ग्रामीणों को अनेक सौगातें मिली। शिविर के दौरान शकु बाई ने कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी को बताया कि वह अत्यंत गरीब है तथा वृद्धावस्था पेंशन का लाभ उसे नही मिल रहा है, जिस पर उन्होंने शकु बाई को आज ही वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। इसी तरह गांव की महिला कमला बाई ने कलेक्टर श्री द्विवेदी को बताया कि पात्रता पर्ची न होने के कारण उसे रियायती दर पर खाद्यान्न नही मिल पा रहा है, जबकि वह अत्यंत गरीब है, जिस पर उन्होंने कमला बाई की गरीब स्थिति देखते हुए उसे आज ही पात्रता पर्ची दिलाने के निर्देश खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिए। शिविर में जनपद अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला पटेल, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अनुविभागीय अधिकारी खण्डवा डॉ. ममता खेडे, सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। 

  इसके अलावा एक ग्रामीण राधेश्याम ने कलेक्टर श्री द्विवेदी से अनुरोध किया कि उसके खेत के पास वन विभाग का एक डेम फूटा हुआ है, जिससे उससे खेत में पानी भर जाता है और फसल खराब हो जाती है, जिस पर कलेक्टर श्री द्विवेदी ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेन्द्र घनघोरिया को उसके खेत के आसपास मेढ़ बंधान स्वीकृत कराने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री द्विवेदी को बताया कि कमलिया से बलियापुरा तक सड़क की अत्यंत आवश्यकता है। ग्रामीणों की मांग को देखते हुए उन्होंने रोजगार गारंटी योजना के तहत इस सड़क के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार कराने के निर्देश जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए। 

इन्हें भी मिली सौगातें

शिविर में श्रीमती मिसरबाई, गोरेलाल, जागेश्वर, सोनी बाई व दशरथ लाल को आयुष्मान कार्ड मौके पर ही तैयार कर प्रदान किए। इसी तरह कलेक्टर श्री द्विवेदी ने श्रीमती बुधन बाई व कमला बाई को विधवा पेंशन स्वीकृति संबंधी पत्र दिया गया। ग्राम कावेश्वर के शंकर एवं भूवान सिंह को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। जबकि गांव के धनसिंह, घूमानसिंह, फूलचंद, मधुबाई, पूनम व पार्वती को रोजगार गारंटी योजना के तहत मेढ़ बंधान संबंधी स्वीकृति आदेश प्रदान किए गए। इसके अलावा कु. कृष्णा को लाड़ली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र दिया गया। 

No comments:

Post a Comment