AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 26 February 2021

मार्च में ‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ अभियान में बनेंगे निःशुल्क आयुष्मान कार्ड

 मार्च में ‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ अभियान में बनेंगे निःशुल्क आयुष्मान कार्ड

खण्डवा 26 फरवरी, 2021 - अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री मोहम्मद सुलेमान ने कहा है कि मार्च माह में आयुष्मान भारत निरामयम योजना के पात्र हितग्राहियों की पहचान कर कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से उनके निःशुल्क कार्ड बनाए जाएंगे। ‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ माह में इस कार्य को अभियान के तौर पर लिया गया। श्री सुलेमान ने सभी कलेक्टर्स को पत्र लिखकर अभियान की गतिविधियों को गंभीरता से संचालित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिले के कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला विधिक प्राधिकरण के अधिकारियों की अभियान में भूमिका सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला भी अभियान में भागीदार बनेगा।

No comments:

Post a Comment