AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 25 February 2021

शराब माफिया के विरूद्ध कार्यवाही, अवैध शराब जप्त

 शराब माफिया के विरूद्ध कार्यवाही, अवैध शराब जप्त
 
शासकीय भूमि पर किए अवैध निर्माण को गिराया गया



खण्डवा 25 फरवरी, 2021 - गुरूवार को कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी एवम पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में हरसूद अनुविभाग में शराब माफिया एवम शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की गई तथा अतिक्रमण को हटाया गया। एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे ने बताया कि स्थानीय प्रशासन एवम पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई जिसमे तहसील हरसूद नगर से लगे हुए ग्राम सडियापानी स्थित शासकीय खसरा नंबर 340 एवम 344/1 पर स्थित लगभग 3000 वर्ग फीट का अवैध निर्माण जिसकी अनुमानित कीमत 18 लाख रुपए है, पर कार्यवाही की गई एवं उक्त शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त की गई। 

एसडीएम हरसूद डॉ. झाडे ने बताया कि इसके अतिरिक्त ग्राम रोशनी स्थित शराब माफिया आशीष जैसवाल जिस पर थाना खालवा में विभिन्न धाराओं में कुल 9 अपराध भी दर्ज है, उसका शासकीय खसरा नंबर 607 पर स्थित लगभग 3000 वर्ग फीट पर निर्मित दो मंजिला अवैध निर्माण को भी संयुक्त रूप से कार्यवाही करके गिराया गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस अपराधी व्यक्ति आशीष की खण्डवा बैतूल रोड पर स्थित अवैध दुकान की जांच भी की गई जिसमे अवैध रूप से भंडारित शराब पाई गईं एवम पड़ोस मे अहाता भी पाया गया, जिसे संयुक्त रूप से कार्यवाही करके हटाया गया।

डॉ. झाडे ने बताया कि इस अवैध निर्माण की कुल अनुमानित राशि 40 लाख है इसके अतिरिक्त शासकीय खसरा नम्बर 607 पर अवैध रूप से निर्माणधीन 5 मकानों को भी हटाकर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। जिसकी अनुमानित राशी लगभग 25 लाख है इस कार्यवाही के दरम्यान खण्डवा बैतूल मुख्य मार्ग पर यातायात की स्थिति देखते हुए एवम संभावित दुर्घटना की रोकथाम के लिए इस मार्ग पर स्थित दुकानों को अपना अपना अतिक्रमण सोमवार तक स्वयं हटाने की चेतावनी दी गई है। इस कार्यवाही के दौरान एसडीओपी हरसूद श्री रविन्द्र वास्केल, तहसीलदार खालवा श्री अतुलेश कुमार सिंह, तहसीलदार हरसूद श्री नितिन चौहान, रोशनी चौकी प्रभारी श्री पी.एस. शिंदे, खालवा थाना प्रभारी श्री आर.एस. चौहान व नायब तहसीलदार खालवा श्री अंकित मौर्य उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment