AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 21 May 2021

शुभम हॉस्पिटल में भी होगा आयुष्मान कार्ड धारक कोविड मरीजों का उपचार

 शुभम हॉस्पिटल में भी होगा आयुष्मान कार्ड धारक कोविड मरीजों का उपचार

खण्डवा 21 मई, 2021 - निजी अस्पतालों में 20 प्रतिशत बिस्तर कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए आरक्षित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए है। खण्डवा के शुभम हॉस्पिटल आनंद नगर को भी कोविड मरीजों के उपचार के लिए चिन्हित किया गया है। अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि निजी अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड धारक परिवारों के सदस्यों का उपचार किया जाना है। अतः शुभम हॉस्पिटल में भी अब आयुष्मान कार्ड धारकों का कोविड-19 संक्रमण का उपचार किया जा सकेगा। इसके लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया को नोडल अधिकारी बनाया गया है। डॉ. सेठिया को निर्देश दिए गए है कि यदि कोई मरीज आयुष्मान कार्ड की पात्रता रखता है और उसके पास कार्ड नहीं है, तो उसे पात्रता अनुसार कार्ड जारी करने की व्यवस्था की जाये। 

No comments:

Post a Comment