AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 23 April 2021

न्यायालयों में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से होगी सुनवाई

 न्यायालयों में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से होगी सुनवाई

पक्षकारों, स्टॉम्प वेण्डर्स व दस्तावेज लेखकों के न्यायालय में प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध 

खण्डवा 23 अप्रैल, 2021 - जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एल.डी. बौरासी ने आदेश जारी किए है कि आगामी 30 अप्रैल तक जिला न्यायालय के साथ साथ सिविल न्यायालय हरसूद, पुनासा व मांधाता- ओंकारेश्वर में सभी न्यायाधीश वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। पेशी तारीख की सूचना पक्षकारों व अभिभाषकों को एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी। विचाराधीन बंदियों के मामले में सूची तैयार कर इसकी सूचना बंदी गृह को ई-मेल के माध्यम से दी जायेगी। न्यायालय परिसर में वे ही अभिभाषक उपस्थित हो सकेंगे जिन्हें कि न्यायालय द्वारा पारित किसी आदेश का निष्पादन करना है। आवेदन पत्र पेश करने के लिए उन्हें न्यायालय में प्रवेश करने की आवश्यकता नही है, ये आवेदन ऑफिशियल ई-मेल पर भेज जा सकते है।

न्यायालय परिसर में स्टॉम्प वेण्डर दस्तावेज लेखकों , पिटीशन रायटर के प्रवेश पर भी पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। नोटरी, शपथ आयुक्त भी न्यायालय परिसर में अपने कार्य का निष्पादन नहीं कर सकेंगे। अत्यावश्यक होने पर नोटरी या शपथ आयुक्त गेट नम्बर 1 से लगकर बने हुए नोटरी शेड में सीमित अवधि के लिए आ सकेंगे, कोई पक्षकार न्यायालय परिसर में नहीं आ सकेगा। न्यायलयों में जमानतनामा, व्यक्तिगत बंधपत्र के लिए उपस्थित होने वाले पक्षकार व जमानतदार के अलावा किसी पक्षकार या उनके रिश्तेदार के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन की दशा में यह माना जायेगा कि उन्होंने कोरोना कर्फ्यू के आदेश का जानबूझकर उल्लंघन किया है। तत्काल एवं आवश्यक कार्य के निष्पादन के लिए आगामी 24, 28, 28 व 30 अप्रैल को श्री लक्ष्मण प्रसाद वर्मा सीजेएम, श्रीमती नमिता द्विवेदी , श्री राहुल सोनी, सुश्री आयुषी गुप्ता सभी प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा दिनांक 27, 29 अप्रैल व 1 मई के लिए श्री विपेन्द्र यादव, श्रीमती सपना पटवा, सुश्री सोम्या शाहू ये सभी प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।

न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी श्री मनीष रघुवंशी, सुश्री सृष्टि चौरसिया, सुश्री श्वेता चौहान, 27 व 29 अप्रैल तथा 1 मई को अपने वरिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट्स की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे। सिविल न्यायालय हरसूद में 24 अप्रैल के लिए प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कनोजे की ड्यूटी लगाई गई है। आगामी 25 अप्रैल से 2 मई तक प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अन्नपूर्णा भदौरिया कार्य को निष्पादित करेंगी। प्रतिलिपि शाखा व नजारत शाखा तथा रिकार्ड रूम में 50 प्रतिशत कर्मचारी प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक एवं शेष 50 प्रतिशत कर्मचारी दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक अपना कार्य सम्पन्न करेंगे। मालखाना अनुभाग अपना कार्य यथावत करता रहेगा। प्रथम रिमांड की कार्यवाही को छोड़कर प्रत्येक आगामी रिमांड की कार्यवाही वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से होगी। 

No comments:

Post a Comment