AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 29 April 2021

न्यायालयों में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही हैं सुनवाई

 न्यायालयों में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही हैं सुनवाई

खण्डवा 29 अप्रैल, 2021 - जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एल.डी. बौरासी ने जिला न्यायालय के साथ साथ हरसूद, पुनासा व मांधाता, ओंकारेश्वर के तहसील स्तरीय न्यायालयों में पूर्णतः वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई करने संबंधी आदेश जारी किए है। जारी आदेश अनुसार प्रत्येक कार्य दिवस में तात्कालिक एवं अत्यावश्यक सुनवाई योग्य वाद पत्र, नियमित व विविध अपील जमानत आवेदन पत्र, सुपुर्दगीनामा, आवेदन पत्र ई फाइलिंग द्वारा दोपहर 2 बजे तक पेश कर दिए जायें। दोपहर 2 बजे के बाद पेश होने वाले मामलों को आगामी कार्य दिवसों में सुना जायेगा। जमानत आवेदन पत्र व सुपुर्दगीनामा आवेदन पत्र में केश डायरी संबंधित न्यायालय को दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध कराना होगी। सत्र न्यायालय , अपर सत्र न्यायालय, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी व सिविल जज न्यायालय प्रत्येक कार्य दिवस में दोपहर 2 से सायं 5ः30 बजे तक तात्कालिक एवं अत्यावश्यक कार्य निष्पादन करेंगे। जारी आदेश अनुसार 30 अप्रैल को श्रीमती किरण सिंह चतुर्थ अपर जिला न्यायाधीश व प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राहुल सोनी अपने न्यायिक कार्य का निष्पादन करेंगे। जबकि 1 मई को श्री पी.सी. आर्य विशेष न्यायाधीश व श्रीमती नमिता द्विवेदी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अपने न्यायिक कार्य निष्पादित करेंगे। इस दौरान सभी न्यायिक कर्मचारी मुख्यालय पर ही रहेंगे तथा अत्यावश्यक कार्य होने पर उन्हें न्यायालय में बुलाया जा सकेगा।   

No comments:

Post a Comment