AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 22 April 2021

जन अभियान परिषद के स्वयं सेवक कर रहे है सेनेटाइजेशन व मास्क वितरण

 जन अभियान परिषद के स्वयं सेवक कर रहे है सेनेटाइजेशन व मास्क वितरण

खण्डवा 22 अप्रैल, 2021 - जन अभियान परिषद के स्वयं सेवक जिले में स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ रोको टोको अभियान के तहत नागरिकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रहे है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क वितरण भी कर रहे है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में गली गली जाकर सेनेटाइजेशन का कार्य भी ये स्वयं सेवक कर रहे है। जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री जगदीश पटेल ने बताया कि प्रस्फुटन समिति व बी.एस.डब्ल्यू. के छात्रों की मदद से ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ‘‘मैं कोरोना वालंेटियर‘‘ अभियान के तहत अभी तक 1200 स्वयं सेवकों ने अपना पंजीयन कराया है। श्री पटेल ने बताया कि जन अभियान परिषद के स्वयं सेवक जिला अस्पताल में भी सेवा भारती के साथ सहायता केन्द्र में अपनी सेवाएं दे रहे है।

जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री जगदीश पटेल ने बताया कि परिषद के रजिस्टर्ड स्वयं सेवक श्री राहुल राठवे ने दादाजी वृद्धाश्रम में निवासरत 14 वृद्धजनों को टीकाकरण केन्द्र ले जाकर टीका लगवाया। उन्होंने बस स्टेण्ड व रामनगर क्षेत्र में 200 लोगों को मास्क वितरित भी किए। छैगांवमाखन में वालेंटियर श्री नरेन्द्र निकुम ने ग्राम पंचायत की विभिन्न गलियों में सेनेटाइजेशन का सराहनीय कार्य किया है। खालवा विकासखण्ड के ग्राम मेदारानी में स्वयं सेवकों ने 40 ग्रामीणों को वैक्सीनेशन सेंटर ले जाकर टीका लगवाया तथा ग्राम के समूहों ने 200 मास्क तैयार कर ग्रामीणों को बांटे। इसके अलावा हरसूद विकासखण्ड के ग्राम रेवापुर में 30, हतनोर में 20, मोगल में 15, शाहपुरा में 15, मोजवाड़ी में 25, कसरावद में 15, बरूड़ में 30, बमनगांव में 10, डोटखेडा में 30 लोगों का टीकाकरण स्वयं सेवकों द्वारा करवाया गया है।   

No comments:

Post a Comment