AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 29 April 2021

कोरोना को मात देकर खुषी खुषी अपने घर लौटी शकुन्तला बाई

 खुशियों की दास्ताँ

कोरोना को मात देकर खुषी खुषी अपने घर लौटी शकुन्तला बाई

खण्डवा 29 अप्रैल, 2021 - जिले के पुनासा विकासखण्ड के ग्राम धारकवाड़ी निवासी शकुंतला बाई पति श्री मिश्रीलाल उम्र 65 वर्ष की तबीयत खराब होने पर उनके परिजनों ने मून्दी अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। कोरोना के लक्षण होने पर शकुंतला बाई को मूंदी अस्पताल के कोविड केयर सेंटर मे भर्ती किया गया। जहां उनका आक्सीजन सेचुरेषन कम होने के कारण चार दिन तक उपचार किया गया। बुधवार को शकुंतला बाई स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुई तथा अपने घर के लिए रवाना होते हुए उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर में निःशुल्क दवाइयां, भोजन, चाय नाश्ता की सुविधा के साथ साथ एल.ई.डी. टी.वी. व वॉटर कूलर जैसी सुविधाएं मिलने से मरीजों को काफी राहत मिल रही है।

शकुंतला बाई ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को समय पर भोजन व चाय नाष्ता भी दिया जाता है तथा नियमित रूप से वार्ड की साफ सफाई की जाती है। शकुंतला बाई ने बताया कि यहां डॉक्टर्स नियमित रूप से विजिट करते है। उन्होंने बताया कि बीएमओ डॉ. रामकृष्ण इंगला एवं उनकी टीम ने सेवाभाव से बहुत अच्छा उपचार किया एवं अस्पताल में चिकित्सकों और पेरामेडिकल स्टाफ द्वारा नियमित रूप से मरीजों की देखभाल की जा रही है। शकुंतला बाई ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे कोविड गाईड लाईन का पालन करें मास्क लगाये, आपस में दो गज की दूरी बनाकर रखें तथा अपना व अपने परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। 


No comments:

Post a Comment