AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 25 April 2021

ग्रामीणों ने स्वप्रेरणा से लगाया कोरोना कर्फ्यू, कोरोना संक्रमण में आईं कमी

 सफलता की कहानी

ग्रामीणों ने स्वप्रेरणा से लगाया कोरोना कर्फ्यू, कोरोना संक्रमण में आईं कमी




खण्डवा 25 अप्रैल, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से किए गए आव्हान पर खण्डवा जिले की बहुत सी ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने ग्रामसभा की बैठक कर अपने-अपने गांव में कोरोना कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया है। एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से खालवा में स्थानीय व्यापारियों व ग्राम पंचायत ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर 2 सप्ताह पूर्व गांव में कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया था, जिसके पालन में पिछले 13-14 दिनों से सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान लगातार बंद है। ग्रामीणों की सहभागिता से कोरोना कर्फ्यू खालवा में शत प्रतिशत सफल रहा है। डॉ. झाडे ने बताया कि दो सप्ताह के लगातार कोरोना कर्फ्यू रहने से गांव में कोरोना संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोका जा सका है और गांव में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हुए है। इसके अलावा खालवा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत रोशनी, झिंझरी, खारकलां, टिमरनी, सेंधवाल में भी ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से सफल कोरोना कर्फ्यू लगाकर दिखाया। 

इसके अलावा जिले के अन्य विकासखण्डों की बहुत सी ग्राम पंचायतों में भी स्थानीय ग्रामीणों ने स्वप्रेरणा से अपने गांव में घर से बाहर कम से कम निकलने का सामूहिक निर्णय लिया है, जिसके परिणाम स्वरूप गांवों की गलियां सूनी हो गई है। ग्रामीणजन अब समझ गए है कि कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ना है तो कुछ दिन अपने घरों में ही रहना होगा, तभी इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकेगा। जनपद खण्डवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह घनघोरिया ने बताया कि जावर व सहेजला पंचायत में रविवार को कोरोना कर्फ्यू शत प्रतिशत सफल रहा है। इसी तरह पुनासा के एसडीएम श्री चंदर सिंह सोलंकी ने बताया कि पुनासा पंचायत के साथ साथ करोली, खेड़ी में भी रविवार को कोरोना कर्फ्यू सफल रहा और लोग घरों से नहीं निकले। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.आर. कानूड़े ने बताया कि ग्राम पंचायत बलड़ी, व सोमगांव सहित बहुत सी ग्राम पंचायतों में भी रविवार को गांव की गलियां व मुख्य मार्ग सूने रहे और ग्रामीणजन अपने घरों में ही रहे।

No comments:

Post a Comment