AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 24 April 2021

गुलाई माल के 20 गरीब आदिवासी परिवारों को दी खाद्य सामग्री व साबुन

 गुलाई माल के 20 गरीब आदिवासी परिवारों को दी खाद्य सामग्री व साबुन
जन अभियान परिषद के स्वयंसेवकों ने आपसी सहयोग से की मदद

खण्डवा 24 अप्रैल, 2021 - जन अभियान परिषद के कोरोना वालंटियर मोहन रोकड़े, विक्रम अवासे, अजय भलराय, प्रभु मसानी, आशीष ठाकुर ने आपसी सहयोग से तथा प्रतिष्ठित समाजसेवियों सेे सहयोग लेकर आदिवासी विकासखंड खालवा के वन ग्राम गुलाईमाल के 20 गरीब आदिवासी परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री जगदीश पटेल ने बताया कि कोरोना संकट की इस घड़ी में इन सभी गरीब आदिवासी परिवारों को 5-5 किलो आटा, 4-4 किलो चावल, 2-2 किलो तुवर दाल, 2-2 किलो खाद्य तेल, 1-1 किलो शक्कर, 250-250 ग्राम चाय पत्ती, 250-250 ग्राम लाल मिर्च, 250-250 ग्राम धनिया पाउडर, 250-250 ग्राम हल्दी, नहाने के 5-5 साबुन, कपड़े धोने के 5-5 साबुन, आधा-आधा किलो वॉशिंग पावडर उपलब्ध कराया गया। इस दौरान इन स्वयं सेवकों ने गांव के आदिवासियों को मास्क लगाने तथा घर से बाहर कम से कम निकलने की सलाह दी। 

No comments:

Post a Comment