AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 22 April 2021

होम आयसोलेशन वाले मरीजों को प्रतिष्ठित डॉक्टर्स देंगे मार्गदर्शन

 होम आयसोलेशन वाले मरीजों को प्रतिष्ठित डॉक्टर्स देंगे मार्गदर्शन

खण्डवा 22 अप्रैल, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सभी जिलों के प्रभारी मंत्री होम आयसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों से फोन के माध्यम से सम्पर्क में रहें। इससे डिस्ट्रिक्ट कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर की व्यवस्थाओं को सजग और निरंतर सक्रिय बनाने में मदद मिलेगी। होम आयसोलेशन और कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था को बेहतर बनाकर इनमें जनता का विश्वास जगाना आवश्यक है। इससे कोरोना संक्रमण के कारण अस्पतालों पर बढ़ रहे बोझ को कम करने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिले से लेकर प्रत्येक गाँव में 30 अप्रैल तक जनता कर्फ्यू का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

कोरोना सहायता केन्द्रों पर मिलेगी सर्दी, खांसी, जुकाम की दवाईयां

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि अस्पतालों में कोरोना सहायता केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। इन केन्द्रों पर सर्दी, खाँसी, जुकाम के मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने और इलाज के लिए सलाह दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि प्रदेश के प्रतिष्ठित निजी चिकित्सकों की सलाह, मार्गदर्शन और काउंसलिंग होम आयसोलेशन में रह रहे मरीजों को मिल सके, इसकी व्यवस्था सभी जिलों में सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही होम आयसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को बेहतर कॉउंसलिंग और आवश्यक व्यवस्थाएँ उपलब्ध कराने में जन-अभियान परिषद के माध्यम से कोरोना वॉलेंटियर्स का सहयोग लिया जाएगा। 

अधिक संक्रमण वाले विकासखण्डों में चलाया जायेगा किल कोरोना अभियान-2

जिन विकासखंडों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति तथा सर्दी, जुकाम और खांसी से प्रभावित व्यक्तियों की संख्या अधिक है वहाँ किल कोरोना अभियान-2 चलाया जाएगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य विभाग अमले के सहयोग से घर-घर सर्वे कर प्रभावित व्यक्तियों को चिन्हित किया जाएगा। ऐसे व्यक्तियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने, उपयुक्त जाँच कराने और आवश्यकता होने पर उनके होम आयसोलेशन या कोविड केयर सेंटर में रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। गाँवों में चौकीदारों को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी कि वे सर्दी, जुकाम से प्रभावित व्यक्तियों की तत्काल सूचना दें।

वन मंत्री डॉ. शाह होम आइसोलेशन मरीजों को मेडिकल किट वितरित करेंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि मंत्रि-परिषद की बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य स्तर पर मंत्रियों को कार्य सौंपे गए है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के वन मंत्री श्री विजय शाह प्रदेश में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मेडिकल किट ब्रोशर का वितरण और दिन में दो बार डॉक्टरों के कॉल और चिकित्सा सलाह को सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह और मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया इसका समन्वय करेंगे।

No comments:

Post a Comment