AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 30 April 2021

कोरोना विजेता पुष्पा स्वस्थ होकर घर पहुंची,सभी से मास्क लगाने की अपील की

 खुशियों की दास्ताँ

कोरोना विजेता पुष्पा स्वस्थ होकर घर पहुंची,सभी से मास्क लगाने की अपील की

खण्डवा 30 अप्रैल, 2021 - ग्राम सहेजला निवासी पुष्पा पति श्री नटवर सिंह मंडलोई उम्र 50 वर्ष को एक दिन अचानक सर्दी एवं बुखार आने पर मैंने सीटी स्कैन कराया, तो रिपोर्ट में पता चला कि फेफड़ों में 44 प्रतिशत इंफेक्शन है। परिवारजनों ने पुष्पा को जिला चिकित्सालय खंडवा में भर्ती कराकर कोरोना टेस्ट करवाया तो पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है। तत्काल उसे जिला चिकित्सालय खंडवा के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर उपचार प्रारंभ किया गया।

जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में चिकित्सकों ने समय समय पर दवाइयां दी एवं ऑक्सीजन भी लगाई गई। पुष्पा ने बताया कि कोविड वार्ड में सुबह चाय, नाश्ता तथा दोपहर व रात्रि में अच्छा भोजन मिलता था, वहां कोई परेशानी नहीं हुई। वार्ड में साफ सफाई भी प्रायवेट अस्पतालों की तरह अच्छी थी। दवाइयां व ऑक्सीजन समय पर मिलने से अब वह बिल्कुल स्वस्थ है और डिस्चार्ज होकर घर आ गई है। कोरोना से जंग जीतकर पुष्पा बहुत खुश है और अस्पताल डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टॉफ का आभार प्रकट करती है। पुष्पा ने सभी से अपील की है कि घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क जरूर लगाएं तथा भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचे।


No comments:

Post a Comment