AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 23 April 2021

कोविड मरीजों के मनोबल को ऊॅंचा रखने में मददगार होगा योगाभ्यास

 ‘‘योग से निरोग‘‘ कार्यक्रम प्रारंभ

कोविड मरीजों के मनोबल को ऊॅंचा रखने में मददगार होगा योगाभ्यास

खण्डवा 23 अप्रैल, 2021 - कोरोना काल में प्रदेश सरकार ने एक नई पहल करते हुए ‘‘योग से निरोग‘‘ कार्यक्रम प्रारंभ किया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका शुभारंभ भोपाल में किया। कार्यक्रम का उद्देश्य होम आइसोलेशन और कोविड केयर सेंटर में रह रहे कोविड मरीजों का मानसिक, शारीरिक और आत्मिक स्वास्थ्य एवं मनोबल को निरंतर ऊँचा बनाये रखना है। साथ ही उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करना भी है। आयुष विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, इण्डियन योग एसोसिएशन तथा पतंजलि योग पीठ के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जाने वाले इस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षित वॉलेंटियर्स दिन में 2 बार होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को वीडियो कॉल या फोन कॉल से ऑनलाइन योग, आसन, ध्यान, प्राणायाम आदि का अभ्यास करायेंगे। प्रत्येक योग प्रशिक्षित वॉलेंटियर्स को लगभग 10 मरीज आवंटित किये जायेंगे। इसी प्रकार का सामूहिक अभ्यास कोविड केयर सेंटर में भी एक व्यवस्था बनाकर किया जायेगा। यह कार्यक्रम होम आइसोलेशन में रहने वाले और कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों में नई ऊर्जा व उत्साह का संचार करेगा, जिससे उन्हें जल्द से जल्द ठीक होने में मदद मिलेगी।


No comments:

Post a Comment