AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 23 April 2021

शनिवार को खण्डवा के 7 केन्द्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी होगा टीकाकरण

 शनिवार को खण्डवा के 7 केन्द्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी होगा टीकाकरण

खण्डवा 23 अप्रैल, 2021 - कोरोना के संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिये जिले भर में 45 वर्ष से अधिक आयु समुह के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत जिले में 24 अप्रैल शनिवार को शहरी क्षेत्र के 7 केन्द्रों पर जिसमें जिला अस्पताल खंडवा के 3 केन्द्रों, रष्मि परिसर सेठी नगर खंडवा, आवाड बंधु के घर दुबे कॉलोनी, सियाराम चौक गोदाम परिसर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में टीकाकरण किया जायेगा।

इसी प्रकार जिले के सभी विकासखण्डों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर भी टीकाकरण किया जायेगा जिसमें पंधाना विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दीवाल, आरूद, घाटाखेड़ी, कालंका, बोरगांव, कोहदड़, गांधवा, सिंगोट, गुड़ी उपस्वास्थ्य केन्द्र बिलूद, रूस्तमपुर, कुमठी, शेखपुरा, राजपुरा, बगमार, सराय, रामपुरी, ग्राम लिंगी, पोखर कला, भवानपुरा, जगतपुरा, गोराडि़या, पुनासा ब्लॉक सामुदायिक स्वास्थ्य मूंदी, पुनासा, सिविल अस्पताल ओंकारेष्वर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुलगांव, बीड़, मोहना, गौल, पूरनी, ग्राम भोगावा पुर्नवास, कोठी, कटार, खैगांव, नेतनगांव करोली, निमाड़ खेड़ी गोराडि़या, दौलतपुरा, भवरला टाकली, बैड़ानी, नन्ददाना, अटूट टांडा, डुकिया, हरसूद के ग्राम रेवापुर, मौजवाड़ी माल, बोथियाखुर्द भवरली, बोरीसराय, निसानिया, उंदेल, तोरनिया, प्रतापपुरा में टीकाकरण होगा।

इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किल्लौद, ग्राम कुकढाल, धनवानी, सुकल्या, नांदिया, खालवा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, खालवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोषनी, खार, सेंधवाल, ग्राम कालाआम कलां, जुनापानी, जामली गुर्जर पुलिस आबादी, खोखरिया, रानीझिरी, झिरपा, पटाजन, चाकरा, बोरखेड़ा, संदलपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर, सिहाड़ा, ग्राम भकराड़ा,, बड़गांव गुर्जर, जसवाड़ी, बड़गांव माली, नहाल्दा, अमलपुरा, भामगढ़, पलकना, बोरगांव खुर्द, सी.एच.सी. छैंगाव माखन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धनगांव, चिचगोहन, दोंदवाड़ा, मोकलगांव, सिरसोद, खारवां, भुईफल, मलगांव, अहमदपुर, अत्तर टिटगांव में टीकाकरण होगा।  

डॉ. चौहान ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी भ्रम में पड़े और अपना टीकाकरण करवाये, ये टीका एकदम सुरक्षित है और सुरक्षा के लिये है। कोविड का टीका लगवाने के लिये नागरिक कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य् सेतु एप पर पंजीयन करा कर  अपने निकटस्थ टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवा सकते है। टीकाकरण केन्द्रों पर स्पॉट रजिस्ट्रेषन करवाकर भी टीकाकरण कराया जा सकता है। इस हेतु नागरिक टीकाकरण केन्द्र अपना आधार कार्ड अथवा फोटो युक्त परिचय पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाये। टीकाकरण के बाद भी मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना है और बार-बार सेनेटाईजर या साबुन से अपने हाथोें को धोना  आवष्यक है। 

No comments:

Post a Comment