AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 26 April 2021

तहसील स्तरीय कोविड केयर सेंटर्स में सभी जरूरी व्यवस्थाएं बेहतर रखें

 तहसील स्तरीय कोविड केयर सेंटर्स में सभी जरूरी व्यवस्थाएं बेहतर रखें
प्रभारी सचिव श्री राघवेन्द्र सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए निर्देश


खण्डवा 26 अप्रैल, 2021 - मूंदी, खालवा, हरसूद व पंधाना सहित तहसील स्तर पर बनाए गए कोविड केयर सेंटर्स पर 10-10 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन की शीघ्र ही व्यवस्था की जायें। इन सेंटर्स पर भर्ती मरीजों को गुणवत्ता युक्त नाश्ता, खाना व चाय समय पर मिले तथा साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था रहे। यह निर्देश प्रदेश के वाणिज्यकर आयुक्त तथा खण्डवा जिले में कोविड नियंत्रण संबंधी कार्यो की समीक्षा के लिए नियुक्त प्रभारी सचिव श्री राघवेन्द्र सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से खण्डवा कलेक्ट्रेट में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश परिहार, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अनंत पंवार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। प्रभारी सचिव श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू किया जाये।

प्रभारी सचिव श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि तहसील स्तर कोविड केयर सेंटर्स पर मरीज की हालत यदि बिगड़ती है तो उसे तत्काल ऑक्सीजन सुविधा युक्त एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में रेफर कर भर्ती कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन गांवों में कोरोना संक्रमित मरीज अधिक पाए जा रहे है, वहां माइक्रो कन्टेंमेंट जोन बनाकर संक्रमण को रोकने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जिन संक्रमित मरीजों के घर में पर्याप्त जगह न होने से परेशानी हो रही है तथा परिजनों को भी संक्रमित होने का खतरा है तो ऐसे में उन्हें संस्थागत क्वारेंटिन सेंटर में रखा जाये। प्रभारी सचिव श्री सिंह ने आगामी 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के वैक्सीनेशन के लिए व्यवस्थित कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन व क्वारेंटीन किए गए मरीजों को शासन से निर्धारित मेडिकल किट और ब्रोशर उपलब्ध कराया जाये। इस मेडिकल किट में कोरोना के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित सभी दवाईयां उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों की सुविधा के लिए बनाए गए हेल्प डेस्क में और अधिक कर्मचारी तैनात किए जायें, ताकि मरीजों के परिजनों तक मरीज से संबंधित अद्यतन जानकारी पहुंच सके। 

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में निर्देश दिए कि कोविड वार्ड में भर्ती प्रत्येक चार मरीजों के बीच एक अटेंडर रखने की व्यवस्था भी की जायें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन वाले कोविड पॉजिटिव मरीजों से हर दिन में कम से कम एक बार स्वास्थ्य विभाग का दल जाकर मिलें और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लें। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में निर्देश दिए कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान कोई भी धार्मिक व सांस्कृतिक सामूहिक कार्यक्रम आयोजित न हो, मैरिज गार्डन बंद रहें तथा सभी शादियां घर में ही सीमित संख्या में परिजनों की उपस्थित में हो, यह सुनिश्चित किया जाये।

पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि बाजार में कोई भी दुकान न खुले। उन्होंने कहा कि केवल नगर निगम से अनुमति प्राप्त किराना दुकानदार द्वारा ही होम डिलेवरी की जाये। होम डिलेवरी करने वाले कर्मचारियों को फोटो युक्त परिचय पत्र दिए जायंे। दुकान के बाहर नगर निगम के द्वारा जारी अनुमति पत्र चस्पा किया जाये। सब्जी व फल के चलित ठेले निर्धारित समयावधि में चलते फिरते रहे एक स्थान पर खड़े न रहे। अनुमति प्राप्त सभी ठेलों की नम्बरिंग की जायें तथा ठेले का नम्बर बड़े अक्षरों में ठेले पर अंकित किया जायें।

No comments:

Post a Comment