AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 22 April 2021

मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से कोविड संक्रमण रोकथाम के संबंध में चर्चा की

 मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से कोविड संक्रमण रोकथाम के संबंध में चर्चा की
श्री चौहान ने खण्डवा में ऑक्सीजन की खपत कम करने के प्रयासों की सराहना की

खण्डवा 22 अप्रैल, 2021 - प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार शाम को प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के पूर्व महापौर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्षों के साथ साथ विधायकों से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की और सभी से अपील की कि नगरीय क्षेत्रों में संस्थागत क्वारेंटिन सेंटर्स में जन भागीदारी व जिला प्रशासन के सहयोग से मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने खण्डवा में जिला प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन गैस की खपत कम करने तथा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या नियंत्रित करने के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, पूर्व महापौर श्री सुभाष कोठारी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री हरीश कोटवाले सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंस में सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे नागरिकों को मास्क लगाने व अधिक से अधिक घर में ही रहने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए शीघ्र ही आयुर्वेदिक काढ़े के पैकेट ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में वितरित कराये जायेंगे। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें तथा सभी को समझाये कि कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखते ही तुरंत क्वांरेटिन हो तथा सरकारी अस्पताल में जाकर डॉक्टर्स को दिखायंे, घर में ही इलाज न करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे जिले के क्वारेंटिन सेंटर व होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मेडिकल किट मिली है कि नहीं यह भी पूछताछ करें तथा यदि नहीं मिली है तो उन्हें दिलवायें।

No comments:

Post a Comment