AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 25 April 2021

सोमवार को खण्डवा के 7 केन्द्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी होगा वैक्सिनेषन

सोमवार को  खण्डवा के 7 केन्द्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी होगा वैक्सिनेषन

खण्डवा 25 अप्रैल, 2021 - कोरोना के संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिये जिले भर में जिला प्रषासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अन्य विभाग के सहयोग से 45 वर्ष से अधिक आयु समुह के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत् जिले में 26 अप्रैल सोमवार को शहरी क्षेत्र के 7 केन्द्रों पर जिसमें जिला अस्पताल खंडवा के 3 केन्द्रों, हनुमान मंदिर परिसर सर्वोदय नगर, मुख्य अभियंता कार्यालय, लोक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर हरसूद नाका, बालाजी कार्नर माता चौक के साथ ही शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में टीकाकरण किया जायेगा।

इसी प्रकार जिले के सभी विकासखण्डों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर भी टीकाकरण किया जायेगा जिसमें पंधाना विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आरूद, घाटाखेड़ी, कालंका, बोरगांव, सिंगोट, गुड़ी, गांधवा ग्राम कुमठी, शाहपुरा, अस्तरिया, एड़ा में पुनासा ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य मूंदी, पुनासा, सिविल अस्पताल ओंकारेष्वर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुलगांव, गौल, रिछफल ग्राम भोगावा, थापना, खेड़ीघाट, गुंजली, मसलाय, खेड़ी, अटूट, खुटला, नर्मदा नगर, नवलगांव एवं सरल्या हरसूद विकासखण्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसुद ग्राम डोटखेड़ा खदान, भवरली, सोनखेड़ी, पनाली रेयत किल्लोद विकास खण्ड में सी.एच.सी. किल्लौद, ग्राम मिनावा, बलियापुरा, औा गरबड़ी माल,  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर, सिहाड़ा, ग्राम पलकना, ढोडवाड़ा, बावडि़या काजी, बोरगांवखुर्द और सतवाड़ा में विकासखण्ड छैगांव माखन में सी.एच.सी. छैंगाव माखन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धनगांव, ग्राम सिरसोद एवं कोलाडीट एवं सुरगांव जोषी के साथ ही खालवा विकासखण्ड मंे भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और चिन्हित ग्रामों में भी टीकाकरण किया जायेगा।  

डा.ॅ चौहान ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी भ्रम में पड़े और अपना टीकाकरण करवाये, ये टीका एकदम सुरक्षित है और सुरक्षा के लिये है। कोविड का टीका लगवाने के लिये नागरिक कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु एप पर पंजीयन करा कर अपने निकटस्थ टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवा सकते है। टीकाकरण केन्द्रों पर स्पॉट रजिस्ट्रेषन करवाकर भी टीकाकरण कराया जा सकता है। इस हेतु नागरिक टीकाकरण केन्द्र अपना आधार कार्ड अथवा फोटो युक्त परिचय पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाये। टीकाकरण के बाद भी मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना है और बार-बार सेनेटाईजर या साबुन से अपने हाथोें को धोना  आवष्यक है। 

No comments:

Post a Comment