AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 24 October 2019

दिव्यांगजनों के लिये बनाए जायेंगे यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड

दिव्यांगजनों के लिये बनाए जायेंगे यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड
जनवरी से यूडीआईडी कार्ड का प्रयोग होगा अनिवार्य

खण्डवा 24 अक्टूबर, 2019 - भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं एवं निःशक्तजन सशक्तिकरण विभाग नई दिल्ली द्वारा देश के समस्त दिव्यांगजनों को यूनिक कार्ड उपलब्ध कराने के लिये स्वावलंबन पोर्टल के माध्यम से यूनिक डिसेबिलिटी आय.डी. कार्ड जनरेट करने के लिये व्यवस्था की गई। उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती हेमलता सोलंकी ने बताया कि यूनिक आईडी कार्ड किसी भी सरकारी लाभ में उपयोगी होगा। यूनिक कार्ड भविष्य में विभिन्न लाभों को प्राप्त करने हेतु निःशक्तजन की पहचान व सत्यापन हेतु एकल दस्तावेज होगा। इस यूनिक आईडी कार्ड बन जाने के पश्चात दिव्यांगजन को अलग-अलग दस्तावेज रखने की आवश्यकता नहीं होगी।
जिले के सभी दिव्यांग बंधुओं से अपील की गई है कि वह अपना यूनिक आईडी कार्ड जनरेट कराने के लिये आगे आयें। भारत सरकार द्वारा आगामी जनवरी 2020 से दिव्यांगजनों को शासन से मिलने वाली सभी सुविधाओं के लिए अनिवार्य किया जा रहा है। जिस तरह आधार कार्ड के बिना कोई भी योजना का लाभ प्राप्त नहीं होता है उसी प्रकार दिव्यांगजनों को इस यूनिक आईडी कार्ड की अनिवार्यता सुनिश्चित की गई है। यूनिक आईडी कार्ड के लिये दिव्यांग चाहे वह प्रायवेट कम्पनी में कार्य करता हो, शासकीय नौकरी में हो, स्कूल कॉलेज में अध्ययनरत हो, अशासकीय दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं हो, सभी के लिए यूनिक कार्ड होना अनिवार्य है। यूनिक आईडी कार्ड बनवाने हेतु दिव्यांगजन अपने साथ एक फोटो, आधार पंजीयन, समग्र आईडी, निःशक्तता प्रमाण-पत्र की छायाप्रति साथ लेकर जायें। 

No comments:

Post a Comment