AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 19 October 2019

केन्द्रीय कॉमन रिव्यू दल ने सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

केन्द्रीय कॉमन रिव्यू दल ने सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाओं का लिया जायजा




खण्डवा 19 अक्टूबर, 2019 - भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय का 13 वां कॉमन रिव्यू मिशन दल खंडवा पहुंच गया है। इस दल में टीम लीडर डॉ. दिनेश बेसवाल, डॉ. अतुल वाथरकर वरिष्ठ सलाहकार एन.वी.सी. कंट्रोल प्रोग्राम, डॉ. हरजीत संभागीय नोडल अधिकारी एनएचएम-जे. एंड के., विकास शीमार वरिष्ठ सलाहकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, श्रुति श्रीधर पब्लिक हेल्थ एनालिस्ट तथा डॉ. उत्पल दास केयर इंडिया सम्मिलित है। इस दल के साथ संयुक्त संचालक भोपाल डॉ. पंकज शुक्ला, उपसंचालक मनीष सिंह, क्षेत्रीय संचालक इन्दौर डॉ. जे.एस. अवास्या, संभागीय सलाहकार इन्दौर श्री श्याम जाटव भी दल में है।
         केन्द्रीय टीम ने शनिवार को जिला चिकित्सालय खंडवा में स्वास्थ्य सेवाओं को जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बाल शक्ति केन्द्र में भर्ती बच्चों की माताओं और परिजनों से चर्चा की । इमरजेंसी वार्ड, ओ.पी.डी. व आई.पी.डी., ओ.टी., मेल वार्ड फीमेल वार्ड, शिशु वार्ड, ट्रॉमा सेंटर, जिला अस्पताल में स्थापित आयुष्मान भारत निरामय् म.प्र. आयुष्मान मित्र कक्ष, औषधि वितरण व्यवस्था तथा लेडी बटलर में प्रसूताओं से चर्चा कर उन्हें दी जाने वाली सेवाओ की जानकारी ली। दल में शामिल अधिकारियों ने गहन शिशु ईकाई का भी निरीक्षण किया गया । इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीएस चौहान, सिविल सर्जन ओपी जुगतावत, आर.एम.ओ डॉ. शक्तिसिंह राठौर मौजूद थे । इसके अलावा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में भी स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा दल में शामिल अधिकारियों ने लिया।   

No comments:

Post a Comment