AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 23 October 2019

आयोडीन अल्पता नियंत्रण कार्यक्रम की कार्यशाला सम्पन्न

आयोडीन अल्पता नियंत्रण कार्यक्रम की कार्यशाला सम्पन्न


खण्डवा 23 अक्टूबर, 2019 - राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् बुधवार को एक दिवसीय आशा कार्यकर्ताओं की कार्यशला पुराने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय में आयोजित  हुई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने उपस्थित आशाओं और अन्य महिलाओं को आयोडीन युक्त नमक खाने से होने वाले लाभ की जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि आयोडीन युक्त नमक खाने से चुस्त दिमाग और स्वस्थ शरीर, उर्जा से भरपुर, अधिक कार्यक्षमता होती है। बच्चों में तेज दिमाग, कक्षा मेें बेहतर प्रदर्शन, ज्यादा जागरूक, सही वृद्धि व शारीरिक व मानसिक रूप से पूर्ण विकास होता है। डॉ. चौहान ने आशा कार्यकर्ताओं से कहा कि आप अपने-अपने क्षेत्र में समुदाय में जागरूकता के लिए महिलाओं को आयोडिन युक्त नमक खाने से होने वाले लाभ की जानकारी देवे साथ ही किट से आयोडीन युक्त नमक की जांच भी करें। आयोडीन युक्त नमक नहीं खाने से उर्जा में कमी, जल्दी थकावट होना और गर्भवती महिलाओ द्वारा आयोडीन नमक का सेवन नहीं करने से गर्भपात की संभावना होती है तथा बच्चों में गूंगा, बहरापन, मंद बुद्धि, घंेघापन आदि रोग हो सकते है, इसलिए आयोडीन नमक ही खाना चाहिए। उन्होंने बताया कि आयोडीन नमक को नमी व गर्म स्थान से दूर रखना चाहिए। कार्यशाला में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार, मीडिया अधिकारी वी.एस. मंडलोई, डीपीएचएनओ श्रीमती अनिता शुक्ला, लीला मांडलेकर उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment