AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 July 2019

उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों का 3 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों का 3 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

खण्डवा 23 जुलाई, 2019 - श्री रायचन्द्र नागड़ा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा में सोमवार को हाईस्कूल कक्षाओं में सतत एवं व्यापक मूल्यांकन पर आधारित पाठ्यक्रम के संचालन के लिए खण्डवा विकासखण्ड के प्राचार्य एवं शिक्षकों का 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संस्था प्राचार्य श्री आर.के. सेन ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य शासन ने कक्षा 9वी एवं 10वी में सतत एवं व्यापक मूल्यांकन पर आधारित गतिविधियॉं संचालित करने का निर्णय लिया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों द्वारा शिक्षको को सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन पर आधारित पाठ्यक्रम के संचालन के संबंध में आगामी तीन दिवसों तक प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि शिक्षक अपनी अपनी शालाओं में उक्त गतिविधियों का संचालन कर सकें। श्री सेन ने बताया कि प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर प्राचार्य श्री जे.के. बाथरी, श्रीमती कल्पना मालवीय, सभी मास्टर ट्रेनर व प्रशिक्षणार्थी शिक्षक उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment