AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 22 July 2019

‘‘लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम‘‘ के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

‘‘लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम‘‘ के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

खण्डवा 22 जुलाई, 2019 - लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य से एक दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण शिविर सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजकुंड में आयोजित किया गया।  इस कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री बी.एल. प्रजापति जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेश मंडलोई, महिला सशक्तीकरण विभाग से बाल संरक्षण अधिकारी स्वीटी चौधरी , प्रभारी प्राचार्य सी के भोरगा, शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित थीं।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को ‘‘कोमल‘‘ फिल्म के माध्यम से गुड टच एवं बैड टच के बारे में अवगत कराया गया एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेश मंडलोई ने सभी उपस्थित छात्राओं को बताया कि वे किस तरह से विपरीत परिस्थिति में अपने आप को सुरक्षित रख सकती है। सचिव जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री बीएल प्रजापति ने जिला विधिक सहायता प्राधिकरण के संबंध में उपस्थित छात्राओं को जानकारी दी कि किस तरह से पीडि़त व्यक्ति को विधिक सहायता दी जाती है।

No comments:

Post a Comment