AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 25 July 2019

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से पूनमचंद का परिवार हुआ खुशहाल

खुशियों की दास्तां

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से पूनमचंद का परिवार हुआ खुशहाल

खण्डवा 25 जुलाई, 2019 - अन्त्यावसायी की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना प्रदेश के अनुसूचित जाति वर्ग के कई युवाओं के जीवन में खुशहाली ला चुकी है। खण्डवा जिले के छैगांवमाखन विकासखण्ड के ग्राम भुईफल निवासी पूनमचंद पिता मांगीलाल रूपाले भी जिनमें से एक हैं, जो कि पहले ड्राइविंग का शौक होने के कारण दूसरों के वाहन चलाकर जीवन यापन करते थे। जिसमें उन्हें ज्यादा आय नही हो पाती थी और गरीबी में अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। 
           मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत पूनमचंद ने खुद का लोडिंग पिकअप वाहन खरीदने के लिए 7 लाख रू. का ऋण बैंक ऑफ महाराष्ट्र छैगांवमाखन से लिया है। इस ऋण के रूप में मिली मदद से उन्होंने स्वयं का लोडिंग वाहन खरीद लिया है। इस योजना के तहत पूनमचंद को अन्त्यावसायी कार्यालय की ओर से 2 लाख रू. का अनुदान भी मिला है। अपने नए वाहन से पूनमचंद रोजाना खेती किसानी व व्यापार से संबंधित सामान का परिवहन करके लगभग 10 हजार रू. महीने ऋण की किश्त भी चुका लेते है। साथ ही अन्य खर्चे निकालकर उन्हें हर माह लगभग 30 हजार रू. महीने की शुद्ध आय नियमित रूप से होने लगी है। अब पूनमचंद और उसके परिवारजन बहुत खुश हैं। पूनमचंद बताते हैं कि खुद की गाड़ी होने और नियमित आय होने से अब वह अपने दोनों बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ा रहा हैं। 

No comments:

Post a Comment