AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 July 2019

भारी वाहन अब खण्डवा से देशगांव, खरगोन, धामनोद होते हुए इंदौर जायेंगे

भारी वाहन अब खण्डवा से देशगांव, खरगोन, धामनोद होते हुए इंदौर जायेंगे

खण्डवा  23 जुलाई, 2019 - श्रावण मास में आयोजित होने वाली धार्मिक कावड़ यात्राओं को ध्यान में रखते हुए इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुसार खण्डवा से इंदौर जाने वाले भारी वाहन खण्डवा जिले के देशगांव से खरगोन, धामनोद होते हुए ए.बी. रोड तक पहुचेंगे। इसके अलावा इंदौर से चलने वाले भारी वाहन खरगोन जिले से होते हुए खण्डवा जिले के देशगांव में प्रवेश कर अपने गन्तव्य स्थान तक पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि यह आदेष प्रातः 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक की अवधि में लागू रहेगा। इस आदेष से दुग्ध वाहन, नगर निगम के स्वास्थ्य सेवाओं में लगे वाहन, फायर ब्रिगेड, पानी के टेंकर, सेना के वाहन, विद्युत कम्पनी के वाहन, पेट्रोलियम व एलपीजी वाहन, यात्री बसे व कृषि उपज मण्डी में सब्जी ले जाने वाले वाहन मुक्त रहेंगे। यह आदेश 15 अगस्त तक लागू रहेगा।

No comments:

Post a Comment