AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 July 2019

फसल बीमा योजना में खरीफ फसल हेतु आवेदन 31 जुलाई तक जमा करें

फसल बीमा योजना में खरीफ फसल हेतु आवेदन 31 जुलाई तक जमा करें 

खण्डवा 24 जुलाई, 2019 - प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के खरीफ 2019 एवं रबी 2019-20 में क्रियान्वयन हेतु खण्डवा जिले के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड भोपाल को अधिकृत किया गया है। इस कम्पनी के सम्पर्क अधिकारी श्री सुपार्थ पटनायक है, जिनका मोबाइल नम्बर 97983-44883 व 93292-20444 है। खरीफ 2019 के लिए किसानों का प्रीमियम काटकर फसल बीमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2019 निर्धारित है। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने लीड बैंक अधिकारी तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को राष्ट्रीयकृत बैंकों, जिला सहकारी बैंक एवं कृषि के मैदानी अधिकारियों के साथ आपस में समन्वय स्थापित कर जिले के सभी पात्र ऋणी एवं अऋणी किसानों का फसल बीमा कराने के संबंध में निर्देश दिए हैं।  
        शासन के निर्णय अनुसार सभी अधिसूचित फसलों की बीमित राशि ऐसी फसलों के लिए जिला स्तर पर निर्धारित स्केल ऑफ फाइनेन्स की दर का 75 प्रतिशत की दर से ही बीमा किया जायेगा। खरीफ फसल के दौरान सभी अधिसूचित फसलों के लिए बीमित राशि का 2 प्रतिशत तथा कपास की फसल के लिए 5 प्रतिशत दर के लिए बीमा प्रीमियम वसूला जायेगा। सभी फसलों के लिए बीमा प्रीमियम की दर 1.50 प्रतिशत रहेगी। ऋणी किसानों द्वारा बीमाकृत फसल के परिवर्तन की सूचना के लिए कट-ऑफ तारीख 29 जुलाई निर्धारित की गई है। बैंकों, प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था, बीमा एजेंट या किसानों द्वारा ऑनलाईन नामांकन आदि सहित सभी हितधारकों द्वारा ऋणी एवं अऋणी किसानों के खाते से प्रीमियम काटने तथा किसानों के आवेदन की प्राप्ति के लिए कट-ऑफ तारीख 31 जुलाई निर्धारित की गई है। प्रतिबंधित बुवाई की घोषणा हेतु किसानों के नामांकन के लिए कट-ऑफ तारीख से 15 दिनों के भीतर की तिथि निर्धारित की गई है। 

No comments:

Post a Comment