AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 28 March 2020

बुधवारा क्षेत्र में सब्जी व फल विक्रय प्रतिबंधित, स्टेडियम में बिकेंगे फल व सब्जी

बुधवारा क्षेत्र में सब्जी व फल विक्रय प्रतिबंधित, स्टेडियम में बिकेंगे फल व सब्जीदूध की बिक्री प्रातः 8 से दोपहर 1 व शाम 6 से 8 बजे के बीच ही होगीकिराने की दुकानें सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक ही खुलेंगी

खण्डवा 28 मार्च, 2020 - जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग के निर्धारित प्रावधानों का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत खण्डवा शहर के बुधवारा बाजार में स्थित सब्जी मण्डी क्षेत्र में सब्जी एवं फलों के विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि बुधवारा क्षेत्र में लगने वाला सब्जी व फल का बाजार अब सिविल लाइन स्थित स्टेडियम ग्राउण्ड में स्थानांतरित किया जा रहा है। स्टेडियम में सब्जी एवं फलों का विक्रय प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे के बीच ही किया जा सकेगा। इसके साथ ही शहर के किराने की सभी दुकानों पर क्रय विक्रय भी प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक ही होगा। जबकि शहर में दूध का विक्रय प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक तथा शाम 6 से 8 बजे तक किया जा सकेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।  

No comments:

Post a Comment