AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 29 March 2020

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने पंधाना व बोरगांव बुर्जुग में व्यवस्थाएं देखीं

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने पंधाना व बोरगांव बुर्जुग में व्यवस्थाएं देखीं


खण्डवा 29 मार्च, 2020 - जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे घरों में ही रहे तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। लॉक डाउन के कारण नागरिकों को कम से कम परेशानी हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं की गई है। इन व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के लिए कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के साथ पंधाना व बोरगांव बुर्जुग का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम पंधाना श्री राहुल गुप्ता को निर्देश दिए कि लॉक डाउन व्यवस्था को सख्ती से लागू करायें। उन्होंने एसडीएम पंधाना कार्यालय में स्थापित कॉल सेंटर व कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने पंधाना में सब्जी विक्रय के लिए दुकानदारों एवं ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन कराने के लिए चूने की लाइनिंग कराने की व्यवस्था भी देखी। 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल व पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने इस दौरान बोरगांव पुलिस चौकी एवं पंधाना थाना का दौरा भी किया। उन्होंने पंधाना थाना में ड्यूटीरत स्टॉफ के रूकने की व्यवस्था की जानकारी भी थाना प्रभारी से ली। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने बोरगांव चौकी प्रभारी द्वारा मॉनिटरिंग के लिए लगाए गए सीसीटीवी के नियंत्रण कक्ष को भी देखा और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बुरहानपुर सीमा पर अस्थाई चौकी स्थापित कर वहां से निकलने वाले यात्रियों व वाहनों की मॉनिटरिंग कार्य का भी जायजा लिया। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने चौकी प्रभारी को निर्देश दिए कि दूसरे जिलों व राज्यों से आने वाले यात्रियों का सीमा पर रेपिड रिस्पोंस टीम के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण करायें, यदि यात्री भूखे हो तो उन्हें खाना भी खिलवाये तथा आसपास के जिलों तक बिना वाहन के पद यात्री जा रहे हो तो उनके लिए आरटीओ व संयुक्त कलेक्टर श्री सिंघाड़े से चर्चा कर वाहन व्यवस्था करायें तथा जिस पड़ोसी जिले में यात्री भेजे जाये वहां के जिला प्रशासन को सूचित भी किया जाये।

No comments:

Post a Comment