AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 31 March 2020

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने रेनबसेरा व सेन्ट्रलाइज्ड किचन में व्यवस्थाएं देखी

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने रेनबसेरा व सेन्ट्रलाइज्ड किचन में व्यवस्थाएं देखी
बाहर से आये मजदूरों से की चर्चा और उनके लिए सुविधाएं बढ़ाने के दिए निर्देश 
 


खण्डवा 31 मार्च, 2020 -  कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने मंगलवार को आनंद नगर में स्थित सेन्ट्रलाइज्ड किचन का औचक निरीक्षण किया और वहां कार्यरत रसोईयों से चर्चा की। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह को निर्देश दिए कि शहर में लॉकडाउन से परेशान आप्रवासीय मजदूरों व गरीब परिवारों के लिए इसी सेन्ट्रलाइज्ड किचन में एक ही स्थान पर खाना बनवाया जाये तथा वितरण पुराने बस स्टेण्ड स्थित दीनदयाल रसोई भवन से किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न माध्यमों से जो भी खाद्य सामग्री व सब्जियां प्राप्त होती है, उनका रिकार्ड व्यवस्थित रखा जायें तथा दीनदयाल रसोई सेन्ट्रलाइज्ड किचन में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाये, ताकि प्राप्त सामग्री व वितरित सामग्री पर नजर रखी जा सके। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने निर्देश दिए कि दीनदयाल रसोई भवन से राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में भोजन के पैकेट वितरित कराये जायें, आवश्यकता अनुसार पुलिस की व्यवस्था भी वहां रखी जाये। 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने दादाजी बस स्टेण्ड के पास स्थित रेन बसेरा जाकर वहां रह रहे कटनी एवं बनारस के बुरहानपुर से पैदल चलकर खण्डवा आये 34 यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उनके लिए सुविधा बढ़ाने के निर्देश दिए। यात्रियों ने इस दौरान कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को बताया कि उन्हें खाना समय पर मिल जाता है तथा बिस्तर व पलंग भी उपलब्ध है। परेशान यात्रियों ने इस दौरान मुंह पर लगाने के लिए मॉस्क, दिन में 2-3 बार चाय और मनोरंजन के लिए केरम बोर्ड व ताश के पत्ते उपलब्ध कराने की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने नगर निगम आयुक्त को इन परेशान यात्रियों के लिए मॉस्क व मनोरंजन हेतु ये व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पास ही स्थित सुलभ शौचालय में नहाने धोने व शौचालय के लिए इन यात्रियों से कोई शुल्क न लिया जाये। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने रेन बसेरा में वाटर फिल्टर लगवाने के निर्देश भी दिए। लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों व प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दादाजी बस स्टेण्ड के पास ही स्थित नगर निगम की नवनिर्मित दुकाने को भी यात्रियों के लिए खुलवाकर वहां भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तैयार रखने के लिए कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने नगर निगम आयुक्त से कहा। नगर निगम आयुक्त श्री सिंह ने इस दौरान बताया कि दादाजी बस स्टेण्ड स्थित टीन शेड में भी यात्रियों को रूकवाने की व्यवस्था की जा रही है।

No comments:

Post a Comment