AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 30 March 2020

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने स्टेडियम में सब्जी मण्डी की व्यवस्थाएं देखीं

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने स्टेडियम में सब्जी मण्डी की व्यवस्थाएं देखीं



खण्डवा 30 मार्च, 2020 -  कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन कराने के लिए बुधवारा की सब्जी मण्डी को प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक अब स्टेडियम ग्राउण्ड में संचालित किया जा रहा है। सोमवार को कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने स्टेडियम ग्राउण्ड पहुंचकर वहां सब्जी विक्रेताओं एवं सब्जी खरीदने आये नागरिकों से चर्चा की। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को स्टेडियम ग्राउण्ड पर आवश्यक साफ सफाई व पेयजल व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने पुराने बस स्टेण्ड के पास स्थित नगर निगम के दीनदयाल रसोई भवन में लॉकडाउन से प्रभावित परिवारों के लिए की गई खाद्यान्न एवं खाद्य सामग्री आवंटन की व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने कन्या महाविद्यालय के पीछे स्थित मैदान तथा आनंद नगर स्थित आईटीआई के मैदान जाकर वहां भी सब्जी विक्रय के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं व तैयारियां करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह को दिए। एसडीएम खण्डवा श्री संजीव केशव पाण्डेय ने इस दौरान बताया कि आईटीआई के मैदान में अस्थाई सब्जी मण्डी स्थापित कर आनंद नगर क्षेत्र के नागरिकों के लिए सब्जी खरीदने की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है। इसी तरह पड़ावा क्षेत्र के आसपास के निवासी कन्या महाविद्यालय के पीछे स्थित मैदान में सब्जी मण्डी स्थापित कर वहां से सब्जी क्रय कर सकते है। उन्होंने बताया कि शहर के दो-तीन स्थानों पर सब्जी विक्रय की व्यवस्था करके सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन आसानी से कराया जा सकेगा।

No comments:

Post a Comment