AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 27 March 2020

गणगौर पर्व अपने घरों में ही मनायें, सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित न करें

गणगौर पर्व अपने घरों में ही मनायें, सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित न करें
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने की अपील

खण्डवा 27 मार्च, 2020 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि गणगौर पर्व एवं नवरात्रि के दौरान सभी नागरिक धार्मिक आयोजन अपने घरों पर ही करें। किसी भी सार्वजनिक आयोजन की अनुमति नही दी जा सकती है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि गणगौर व नवरात्रि पर्व के दौरान कोई भी सार्वजनिक आयोजन की अनुमति नही दी जा सकती है, क्योंकि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जिले में लागू है। इसलिए सभी नागरिक भक्ति एवं आस्था का यह पर्व अपने घरों पर ही परिवार के साथ मनायें। सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित होने तथा भीड़ भाड़ एकत्रित होने पर धारा 188 के तहत सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने बताया कि शासन के स्पष्ट निर्देश है कि वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए नागरिकों को एक स्थान पर एकत्रित न होने दिया जायें, शासन के इस आदेश का सख्ती से पालन जिले में कराया जायें।  

No comments:

Post a Comment