AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 31 March 2020

जिला चिकित्सालय में टेलीमेडिसिन की रहेगी सुविधा

खण्डवा 31 मार्च, 2020 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी.एस. चौहान ने बताया कि कोरोना संक्रमण से संभावित व्यक्तियों की सतत् निगरानी हेतु जिला चिकित्सालय खण्डवा में टेलीमेडिसिन की स्थापना की गई है, जिसका नम्बर 8827954755 है। टेलीमेडिसिन यूनिट द्वारा होम कोरेंटाईन व्यक्तियों जिनसे संक्रमण होने की संभावना है की सतत् निगरानी की जायेगी तथा आवश्यक सलाह प्रदाय की जायेगी। होम कोरेंटाईन व्यक्तियों में यदि कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण परिलक्षित होते हैं तो ऐसी स्थिति में तत्काल जिले की रेपिड रिस्पांस टीम को सूचित किया जायेगा। टेलीमेडिसिन यूनिट में तीन षिफट में ड्यूटी अधिकारी कर्मचारियों की लगाई गई है। जिसमें डॉ. नितेष राठौर चिकित्सा अधिकारी सुबह 8 बजे से दोप 2 बजे तक डॉ. संजय इंगले चिकित्सा अधिकारी दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे एवं डॉ. ठाकरे रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक रहेगी। चिकित्सकों द्वारा होम कोरेंटाईन व्यक्तियों से मोबाईल पर संपर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जावेगी। साथ ही होम कोरेंटाईन में रह रहे व्यक्ति द्वारा टेलीमेडिसीन के माध्यम से डाक्टर से सलाह भी ले सकते है।

No comments:

Post a Comment