AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 31 March 2020

मेडिकल विशेषज्ञों की अनुशंसा पर ही संदिग्ध मरीज आईसोलेशन वार्ड में जायेंगे

मेडिकल विशेषज्ञों की अनुशंसा पर ही संदिग्ध मरीज आईसोलेशन वार्ड में जायेंगे  

खण्डवा 31 मार्च, 2020 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत व मेडिकल कॉलेज के डीन श्री संजय दादू को निर्देश दिए है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए तैयार किए गए आईसोलेशन वार्ड मेडिकल विशेषज्ञों की अनुशंसा के बाद ही किसी मरीज को भर्ती किया जाये। डॉ. जुगतावत ने बताया कि इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है। प्रातः 8 से रात्रि 8 की शिफ्ट में सोमवार व शनिवार को डॉ. अंजलि जायसवाल , मंगलवार व गुरूवार को डॉ. सोम्या गर्ग, बुधवार व शुक्रवार को डॉ. सरिता जलोदिया की ड्यूटी इस कार्य के लिए लगाई गई है। प्रथम व चतुर्थ रविवार को डॉ. सोम्या गर्ग , द्वितीय रविवार को डॉ. सरिता जलोदिया तथा तृतीय रविवार को डॉ. अंजलि जायसवाल की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि रात्रि 8 से सुबह 8 बजे की शिफ्ट में सोमवार व शनिवार को डॉ. मोहित गर्ग, मंगलवार व गुरूवार को डॉ. पंकज जैन, बुधवार व शुक्रवार को डॉ. रंजीत बडोले की ड्यूटी लगाई गई है। प्रथम व चतुर्थ रविवार को डॉ. रंजीत बडोले, तृतीय रविवार को डॉ. पंकज जैन व तृतीय रविवार को डॉ. मोहित गर्ग की ड्यूटी लगाई गई है।

No comments:

Post a Comment