AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 24 March 2020

नर्सिंग होम के स्टॉफ को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु दिया प्रषिक्षण

नर्सिंग होम के स्टॉफ को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु दिया प्रषिक्षण

खण्डवा 24 मार्च, 2020 - खंडवा शहर में संचालित निजी नर्सिंग होम में जाकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके सेठिया द्वारा नोवल कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी दी गई। डॉ.सेठिया ने निजी नर्सिंग होम्स केे स्टॉफ को कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम की जानकारी दी और सावधानियां बरते को कहां है कि नर्सिंग होम में आने वाले मरीज से दूरी बनाकर रखे, मुहं पर मास्क अवष्य लगावें और स्वयं की रक्षा करें । इस बीमारी के बारे में नर्सिंग होम में आने सभी मरीजों व परिजनों को भी बतावें। प्रषिक्षण के दौरान सात नर्सिंग होम के संचालको से चर्चा कर आवष्यकता पड़ने उनके यहां आयसोलेषन वार्ड बनाने के लिए तैयार रहने को कहां। इस अवसर दौरान डिप्टी कलेक्टर आरती सिंह, अनुविभागीय अधिकारी हरसूद परिक्षित झाडे भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment