AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 April 2019

मत प्रतिशत एप पर एन्ट्री सेक्टर अधिकारी करेंगे, पीठासीन अधिकारी नहीं करेंगे

मत प्रतिशत एप पर एन्ट्री सेक्टर अधिकारी करेंगे, पीठासीन अधिकारी नहीं करेंगे

खण्डवा 24 अप्रैल, 2019 - मतदान के दिन मतदान के प्रतिशत की जानकारी के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मत प्रतिशत एप तैयार कराया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा जारी निर्देश अनुसार मत प्रतिशत एप में मतदान की जानकारी की एन्ट्री पीठासीन अधिकारी द्वारा नही की जायेगी, बल्कि सेक्टर अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी अथवा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ही की जायेगी। मतदान की जानकारी की एन्ट्री हर दो घण्टे में की जायेगी। पहली एन्ट्री 9 बजे तथा उसके बाद 11 बजे, 1 बजे, दोपहर 3 बजे, 5 बजे व सायं 6 बजे मतदान केन्द्रवार की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि सेक्टर अधिकारी जो जानकारी मत प्रतिशत एप में फीड करेंगे वही जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के न्यू सुविधा पोर्टल अथवा सुविधा एडमिन मोबाइल एप के माध्यम से सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की जायेगी। मतदान समाप्ति पर, मतदाता सूची में चिन्हांकित दिव्यांग मतदाता में से कितने मतदाताओं ने मतदान किया, यह जानकारी भी मत प्रतिशत एप के माध्यम से की जायेगी। मत प्रतिशत एप में हर दो घण्टे बाद बढ़ते क्रम में संचयी जानकारी की एन्ट्री की जायेगी। यह जानकारी महिला एवं पुरूष मतदाताओं की अलग अलग फीड की जायेगी। मतदान समाप्ति के पश्चात होने वाली अंतिम एन्ट्री में थर्ड जेण्डर के मतदाताओं की संख्या की भी एन्ट्री की जायेगी। प्रत्येक दो घण्टे पर होने वाली एन्ट्री पूर्ण करने के लिए सेक्टर आॅफिसर को 20 मिनिट का समय दिया जायेगा। 20 मिनिट के पश्चात सेक्टर स्तर की मिसिंग एन्ट्री एआरओ या जिला निर्वाचन स्तर से की जा सकेगी। सभी सेक्टर अधिकारियों इस समय सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए है। मत प्रतिशत एप पर मतदान से एक दिन पूर्व मतदान दलों की रवानगी, मतदान दलों के मतदान केन्द्र तक पहुंचने की सूचना, मतदान के दिन माॅकपोल सम्पन्न होने तथा मतदान पश्चात मतदान दल मतदान केन्द्र से स्ट्रांग रूम के लिए रवाना होने संबंधी जानकारी की एन्ट्री भी की जायेगी। 

No comments:

Post a Comment