AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 April 2019

फरार अरोपियों की सूचना देने वाले को मिलेगा ईनाम

फरार अरोपियों की सूचना देने वाले को मिलेगा ईनाम 

खण्डवा 23 अप्रैल, 2019 - पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने थाना नर्मदानगर के पंजीबद्ध प्रकरणों के आरोपियों सूरसिंह पिता पहाड़सिंह भीलाला निवासी जामला, उड़न पिता छीतु भील निवासी बोर डाबरा, कालू पिता भुरू भील निवासी बोर डाबरा, सोहन पिता मदन भील, आलम पिता दीपसिंह भील, ठाकुर पिता छीतु भील, मेहरसिंह पिता नदु भील, सोहन पिता भदु भील, नानका भीलाला निवासी जामला पर 5-5 हजार रूपये का ईनाम देने की उद्घोषणा की है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो इन फरार आरोपियों को गिरफ्तार करायेगा या ऐसी सूचना देगा, जिससे ये आरोपी गिरफ्तार हो सके उसे यह पुरूस्कार दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन अपराधियों की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा। ईनाम देने के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक खण्डवा का रहेगा। आरोपियों के संबंध में कोई भी व्यक्ति, पुलिस कन्ट्रोल रूम खण्डवा के दूरभाष क्रमांक 0733-2222690, एसडीओपी मूंदी 7049139006 व थाना प्रभारी नर्मदानगर के मोबाइल नम्बर 7049139005 पर सूचना दे सकता है।
इसके अलावा ग्राम चारूबा थाना छिपागढ़ निवासी श्रीमती जमीला बी की हत्या के मामले में वांछित अज्ञात आरोपी पर भी 10 हजार रूपये का नगद ईनाम पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा ने घोषित किया है। जो भी व्यक्ति इस घटना के संबंध में जानकारी देना चाहते है, वे एसडीओपी हरसूद कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07327-272440 अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम खण्डवा के दूरभाष क्रमांक 0733-2222690 या थाना प्रभारी किल्लौद के मोबाइल नम्बर 9479994723 पर दे सकते है। 

No comments:

Post a Comment