AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 27 April 2019

‘खण्डवा गॉट टेलेंट‘ प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को किया मतदान हेतु प्रेरित

‘खण्डवा गॉट टेलेंट‘ प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को किया मतदान हेतु प्रेरित


 खण्डवा 27 अप्रैल, 2019 - लोकसभा निर्वाचन में अधिकाधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इसके लिए जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा तीन दिवसीय खण्डवा गॉट टेलेंट प्रतियोगिता स्थानीय गौरीकुंज सभागृह में सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में लगभग 100 युवाओं ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शन किया। तीसरे व अंतिम दिन फाइनल राउण्ड में कुल 23 युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिनमें से 10 हजार रू. का नगद प्रथम पुरूस्कार शुभ मिश्रा को प्रदान किया गया। दूसरे स्थान पर प्रमोद पटेल को 5 हजार रू. का तथा तृतीय स्थान पर श्री बद्रीनारायण रहे जिन्हें 3 हजार रू. का पुरूस्कार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने प्रदान किया। इस कला प्रतियोगिता का संचालन श्री संदीप जोशी ने किया। प्रतियोगिता आयोजन में संगीत महाविद्यालय व एस.एन. कॉलेज के साथ साथ जिला निर्वाचन कार्यालय की स्वीप टीम का सहयोग रहा। इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी श्री नीलेश रघुवंशी व श्री नीरज पाराशर, श्री आर.के. सेन भी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment