AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 April 2019

बाल-विवाह संबंधी सूचना अवश्य दें

बाल-विवाह संबंधी सूचना अवश्य दें

खण्डवा 24 अप्रैल, 2019 - खण्डवा जिले में बाल विवाह होने संबंधी कोई भी सूचना जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी खण्डवा के कार्यालय में दूरभाष क्रमांक 0733-2222140 पर दी जा सकती है। इसके अलावा श्री सुभाष सोलंकी सहायक संचालक के मोबाइल नम्बर 9165258265 तथा मनोज कुमार दिवाकर सामाजिक कार्यकर्ता के मोबाइल नम्बर 8878008776 पर भी इस संबंध में संपर्क किया जा सकता है। बाल विवाहों की रोकथाम एवं उन पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय समितियों का गठन प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर किया गया है। आगामी अक्षय तृतीया एवं अन्य तारीखों में होने वाले विवाहों, मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत विवाहों या निकाहों एवं सामूहिक विवाहों में बाल विवाह न हों, इस के लिए बाल विकास परियोजनाओं में त्वरित दल के गठन, विशेष पुलिस दल का गठन तथा बाल विवाह पर होने वाली कार्यवाही के प्रचार-प्रसार संबंधी निर्देश जारी करते हुए कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बाल विवाह रोकने विषयक त्वरित कार्यवाही करने के लिए क्षेत्रीय अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश जारी किये गये हैं। 

No comments:

Post a Comment