AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 27 September 2019

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने ओंकारेश्वर में प्रस्तावित विकास कार्यो की समीक्षा की

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने ओंकारेश्वर में प्रस्तावित विकास कार्यो की समीक्षा की

खण्डवा 27 सितम्बर, 2019 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने शुक्रवार को ओंकारेश्वर का दौरा कर ज्योतिर्लिंग तीर्थस्थल के समग्र विकास के लिए तैयार की जा रही कार्य योजना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ब्रम्हपुरी घाट ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर, गयाशिला, जूना महल, कुबेर भण्डारी, भक्त निवास, ब्रम्हाविष्णु मंदिर, सहित विभिन्न धार्मिक व पर्यटन स्थलों का दौरा कर वहां आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक निर्माण कार्य कराने के लिए पर्यटन निगम के अभियंता श्री दिलीप श्रीमाली को व्यवस्थित कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम पुनासा डॉ. ममता खेड़े भी मौजूद थी। 
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने ओंकारेश्वर विकास के लिए संचालित निर्माण कार्यो का जायजा लिया तथा निर्माण कार्यो को समय सीमा में गुणवत्ता के निर्धारित स्तर को ध्यान में रखते हुए पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि ओंकारेश्वर के समग्र विकास के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है, जिसमें यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को नर्मदा के घाटों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने, घाटों की सौंदर्यीकरण के कार्य कराने, ओंकारेश्वर शहर में स्ट्रीट लाइट, वाहन पार्किंग व्यवस्था, नर्मदा स्नान के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए घाटो पर चेजिंग रूम बनवाने, ओंकारेश्वर शहर में विभिन्न स्थानों पर शुद्ध पेयजल के लिए वॉटर वेडिंग मशीन स्थापित करने जैसे अनेकों कार्य शामिल है।  

No comments:

Post a Comment