AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 22 September 2019

मिशन इन्द्रधनुष के तहत आज से बच्चों व गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण

मिशन इन्द्रधनुष के तहत आज से बच्चों व गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण

खण्डवा 22 सितम्बर, 2019 - जिले में जिन क्षेत्रों में बच्चों व महिलाओं के टीकाकरण का प्रतिशत कम है उन क्षेत्र के उपस्वास्थ्य केन्द्रों के अंतर्गत क्षेत्र के ग्राामों में मध्यप्रदेश शासन द्वारा विशेष टीकाकरण मिशन इन्द्रधनुष अभियान आज से प्रारंभ होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीएस चौहान द्वारा बताया गया है कि अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इन ग्रामों में रहने वाले 2 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करेगें। इस अभियान का प्रथम चरण आज 23 सितम्बर से शुरू होकर 5 अक्टूबर तक चलेगा। मिशन इन्द्रधनुष का द्वितीय चरण 23 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक और तृतीय चरण 23 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक आयोजित होगे। इस अभियान के तहत आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर लिस्ट तैयार की गई। इस अभियान में कोई भी बच्चा छूटे नहीं इसके लिए ग्रामवार सूक्ष्म कार्ययोजना बनाई गयी है जिसमें ग्रामों के आसपास मजरे टोले, ईट, भट्टे, वनग्राम टांडा-फालिया,  निर्माण स्थल सम्मिलित किये गये है। 

No comments:

Post a Comment