AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 26 September 2019

प्रदेश सरकार ने पत्रकारों के लिये स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम की दरें घटायीं

प्रदेश सरकार ने पत्रकारों के लिये स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम की दरें घटायीं

खण्डवा 26 सितम्बर, 2019 - मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने पत्रकारों की माँग पर संचार प्रतिनिधियों के लिये स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में इस वर्ष बीमा कंपनी द्वारा बढ़ायी गयी प्रीमियम राशि का भुगतान शासन द्वारा करने का निर्णय लिया है। बीमा कंपनी द्वारा इस वर्ष प्रीमियम में लगभग 75 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है।
पत्रकारों को अब पिछले वर्ष के प्रीमियम चार्ट के अनुसार ही अपनी उम्र के स्लैब में निर्धारित प्रीमियम राशि ही बीमा कंपनी के खाते में नेफ्ट करनी होगी। अपने हिस्से के साथ ही पत्रकारों के हिस्से की बढ़ी हुई प्रीमियम की राशि भी शासन द्वारा वहन की जायेगी। जिन पत्रकारों ने बढ़ी हुई प्रीमियम राशि के आधार पर यूनाईटेड इंडिया इश्योरेन्स कंपनी के खाते में पैसा जमा कर दिया है, उनकी नयी निर्धारित प्रीमियम काटकर शेष राशि बीमा कंपनी द्वारा उनके बैंक खाते में जमा करवा दी जायेगी। नया चार्ट जनसम्पर्क की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। शासन द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि भी अब 27 सितम्बर कर दी गयी है।

No comments:

Post a Comment