AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 26 September 2019

मद्य निषेध सप्ताह के दौरान आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

मद्य निषेध सप्ताह आयोजन संबंधी बैठक सम्पन्न

खण्डवा 26 सितम्बर, 2019 - गांधी जयंती के अवसर पर आगामी 2 से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। इस सप्ताह के दौरान जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इन कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश परिहार व डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती हेमलता सोलंकी सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, नगरीय निकाय व उच्च शिक्षा विभाग विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि 2 से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध दिवस के साथ साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर केन्द्रित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायें, जिनमें चित्रकला प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, निबंध प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, शामिल किए जा सकते है। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सोलंकी ने बताया कि 2 अक्टूबर को सुबह 7ः30 बजे से प्रभात फेरी आयोजित होगी। इसके अलावा जिला एवं तहसील स्तर पर नुक्कड़ नाटक व जन जागरूकता के अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे। स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच गांधी जयंती व मद्य निषेध विषय पर केन्द्रित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। 

No comments:

Post a Comment